Saturday, November 23, 2024

srilanka crisis: श्रीलंका में राष्ट्रपति आवास का सामान चुरा के बेच रहे थे , पुलिस ने धर दबोचा

श्रीलंका की पुलिस ने राष्ट्रपति आवास से चोरी किए गए सोने की परत वाले पीतल के 40 सॉकेट बेचने का प्रयास कर रहे तीन अभियुक्तों को अरेस्ट किया है। देश में गंभीर नकदी संकट के चलते सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे लोग राष्ट्रपति के आवास के भीतर पहुंच गए  थे। इसी दौरान यह सामान चोरी किया गया था। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के ऑफिशियल रेजिडेंट और पूर्व पीएम रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास पर नौ जुलाई को काबिज कर लिया था। प्रदर्शनकारियों ने विक्रमसिंघे के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया था।
न्यूज पोर्टल ‘डेली मिरर’ ने बताया कि नौ जुलाई को फोर्ट में राष्ट्रपति के आवास में प्रदर्शन के दौरान घुसने वाले तीन लोगों को सोने की परत वाले पीतल के 40 सॉकेट के साथ अरेस्ट  किया गया है। खिड़कियों पर पर्दे लटकाने के लिए ये साकेत इस्तेमाल हुए थे।
उसने बताया कि वेलिकाडा पुलिस ने रविवार यानी बीते कल इन्हें बेचने का प्रयास कर रहे संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी उम्र 28 वर्ष, 34 वर्ष और 37 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि इन तीनों को नशा करने की लत है।
रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों को कोलंबो (उत्तर) आपराधिक जांच प्रभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा, जो इस प्रकार के केस  की छान बीन कर रहा है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक , कम से कम 1,000 कीमती समन राष्ट्रपति भवन और पीएम के आधिकारिक आवास से गायब हुए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles