पहले दो मुकाबलों में शानदार विजय के साथ श्रृंखला पहले ही काबिज हो चुकी भारतीय टीम वेस्टइंडीज के विरुद्ध बुधवार यानी आज होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरत कर क्लीन स्वीप करने के माइंडसेट से ग्राउंड पर उतरेगी। वेस्टइंडीज का टारगेट वनडे में अपनी हार का क्रम तोड़ना होगा क्योंकि इससे पूर्व उसे बांग्लादेश से 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
इंडिया ने रविवार को वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे प्रारूप में लगातार 12वीं श्रृंखला अपने नाम कर नया कीर्तिमान बनाया था। यह किसी एक टीम का किसी एक प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ इस मुकाबले में कुछ नए प्लेयरों को आजमा सकते हैं लेकिन वह जीत के क्रम को बनाए रखने के लिए टीम संतुलन बनाए रखने पर ध्यान देंगे।
The T20I squad members have arrived here in Trinidad 👋
The 5-match T20I series is all set to commence on July 29.#WIvIND #TeamIndia pic.twitter.com/pZLECGOtUu
— BCCI (@BCCI) July 26, 2022