उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी पूरी मंत्रिपरिषद ने बुधवार यानी बीते कल देर शाम राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेट की। हालांकि इस अचौक बैठक को लेकर कोई सूचना योगी सरकार और राजभवन की ओर से साझा नहीं हुई। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि सीएम योगी के सभी मंत्रियों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपने काम और अपने विभागों के लिए भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत कराया है।
गौरतलब है कि यह बैठक बुधवार की शाम 4 बजे से लगभग चार घंटे तक चली। मीटिंग को लेकर सूत्रों का कहना है कि गवर्नर पटेल ने हर मंत्री से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया।
आपको बता दें कि गवर्नर के साथ प्रदेश के सभी मंत्रियों की बैठक साधारण बैठक नहीं मानी जा रही। आम तौर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर गवर्नर द्वारा मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को रात्रिभोजन पर बुलाया जाता है। लेकिन हाल ही में योगी सरकार में हुए ट्रांसफर पर उठे सवाल और मंत्रियों में असंतोष की स्थिति को देखते हुए इस बैठक के कई सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं।