उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आठ सीटों पर उम्मीदवारों के बातचीत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर गुरुवार यानी आज बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग की जा रही है। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सूबे के दोनों डिप्टी सीएम और संगठन महामंत्री सुनील बंसल, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व कई बड़े पदाधिकारी हिस्सा लिए हैं।
मीटिंग में विधान परिषद की कुल 8 सीटों के कैंडिडेट्स पर मंथन हो रहा है। इन आठ सीटों में से दो पर उपचुनाव होना है जबकि 6 सीटों पर कैंडिडेट को मनोनीत किया जाएगा।
इसके पूर्व बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जल्द ही पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान करेगी।
स्वतंत्र देव का कार्यकाल 16 जुलाई को समाप्त हो गया था। हालांकि, नए अध्यक्ष की ऐलान होने तक वह अध्यक्ष पद के सारे कार्य करते रहेंगे।