गोवा बार एंड रेस्टोरेंट मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। विवाद में दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेटा डिसूजा को समन जारी कर दिया है। साथ ही उच्च न्यायालय ने तीनों नेताओं को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबधित पोस्ट तुरंत डिलीट करने के निर्देश दिए हैं। माननीय अदालत ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दायर केस पर जवाब देने के लिए भी नोटिस जारी किया है। वहीं, कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा- हम कोर्ट के सामने मामले से संबंधित तत्थ प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं। स्मृति ईरानी की चुनौती को स्वीकार भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं-जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेटा डिसूजा को बीते रविवार कानूनी नोटिस भेजकर उनकी बेटी पर लगाए आरोपों के लिए क्षमा मांगने के लिए कहा था। कांग्रेस नेताओं के आरोप लगाने के एक दिन बाद ही स्मृति ईरानी ने ये एक्शन लिया था। अब दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए समन जारी कर दिया है।
Illegal Bar row: Delhi High Court issues summons to Congress leaders Jairam Ramesh, Pawan Khera and Netta D'souza in civil suit filed by Union Minister Smriti Irani
— ANI (@ANI) July 29, 2022