दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी शरजील इमाम ने दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की अंतरिम जमानत की याचिका ,25 को सुनवाई

Sharjeel Imam Case: दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी शरजील इमान ने अपने विरुद्ध लगे राजद्रोह के केस में दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. शरजील इमाम ने देशद्रोह मामले में अंतरिम जमानत अर्जी लगाई है. अदालत इस मामले की सुनवाई 25 अगस्त को करेगी. शरजील ने दिल्ली उच्च न्यायालय में लोवर कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. उसी केस को लेकर उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है.

शरजील इमाम ने दिल्ली हाईकोर्ट में लोअर कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. इसके अतिरिक्त शरजील ने याचिका में देशद्रोह के ट्रायल पर रोक लगाने से मना करने वाली लोअर कोर्ट के आदेश में भी चुनौती दी है. CAA और NRC विरोध  प्रदर्शन के दौरान दिसंबर 2019 में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में  भड़काऊ भाषण देने के मामले में शरजील इमाम पर राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ था. हाल ही में पूर्वी दिल्ली जिला की कड़कड़डूमा अदालत ने देशद्रोह के मामले में आरोपी शरजील इमाम को बड़ा झटका दिया था. इस केस में आरोपी शरजील इमाम की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था.

क्या है पूरा मामला 

शरजील इमाम पर नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) पर सरकार के विरुद्ध उग्र भाषण देने का आरोप है. विशेषकर  दिसंबर 2019 जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Milia Islamia Univerity) में कथित तौर पर यूनिवर्सिटी के बाहर के एरिया में हिंसा (Violence) हुई. इसके अतिरिक्त शरजील पर कथित उग्र भाषणों के लिए राजद्रोह के आरोप लगा है. शरजील जनवरी 2020 से ज्यूडिशियल कस्टडी में है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles