Delhi Excise Policy : दिल्ली में शराब पर हो रही राजनीति = को लेकर बीजेपी केजरीवाल सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। अब खबर है कि सीएम अरविंद केजरीवाल बैकफुट पर है। सूत्रों के अनुसार राजधानी दिल्ली में पुरानी एक्साइज पॉलिसी 1 अगस्त से लागू होने जा रही है। दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति बीते वर्ष लागू की थी जिसे अब वापस लिया जा रहा है। दरअसल एक्सासाइज पॉलिसी 2021-22 को 31 मार्च के बाद दो बार दो-दो माह के लिए बढ़ाया गया। अब 31 जुलाई को इस पर रोक लगा दी जाएगी।
आबकारी नीति को लेकर लिया बड़ा फैसला
अफसरों के अनुसार, आबकारी विभाग अब भी आबकारी नीति 2022-23 पर काम कर रहा है जिसमें शराब की होम डिलीवरी एवं कई अन्य सिफारिशें हैं। उनके मुताबिक इस मसौदा नीति को अभी दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना के पास नहीं भेजा गया है। PTI के अनुसार , आबकारी विभाग का प्रभार संभाल रहे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को विभाग को ‘नयी नीति के आने तक 6 माह के लिए आबकारी की पुरानी व्यवस्था पर ‘लौटने’ का फैसला लिया है ।