न्यू स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बस, थोड़ा और वेट करिए। इंडियन मार्केट में जल्द ही Redmi Note 11 series का एक शानदार स्मार्टफोन एंट्री लेने वाला है। Redmi Note-11 सीरीज इंडिया में काफी फेमस है और इसमें पहले से ही Redmi Note 11 Pro+ 5G, Note 11T 5G जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। कहा जा रहा है कि निर्माता अब Note-11 श्रृंखला के तहत एक और मोबाइल जारी करने जा रही है।
एक टिपस्टर के मुताबिक, नया स्मार्टफोन Redmi Note 10S का रीब्रांडेड होगा और इसे Redmi Note 11 SE कहा के नाम से जाना जाएगा । क्या होगा खास, चलिए विस्तार से समझते हैं…
More confusion is coming? Looks like that device will be released in India too. As Redmi Note 11 SE, entirely different device that RN11SE for China. pic.twitter.com/DOEWtjajMa
— Kacper Skrzypek 🇵🇱 (@kacskrz) July 29, 2022
जाने-माने टिपस्टर कापर स्करज़िपेक ने MIUI कोड में “रेडमी नोट 11 SE” उपनाम को देखा है। हालांकि, टिपस्टर का दावा है कि यह डिवाइस इंडियन मार्केट के लिए है और इस वर्ष की शुरुआत में चीन में जारी किए गए डिवाइस से भिन्न होगा।
MIUI कोड से पता चलता है कि डिवाइस एक रीब्रांडेड Redmi Note 10S होगा जिसे बीते वर्ष लॉन्च किया गया था। यह भी दावा किया जा रहा है कि वही डिवाइस कुछ मार्केट्स में POCO M5s के रूप में भी डेब्यू करेगा, जिसे पहले ही कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है।