अभिभावकों के बैंक अकाउंट में आज से भेजा जाएगा फ्री यूनिफॉर्म का पैसा , सीएम करेंगे कार्यक्रम का श्री गणेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी आज प्रातः इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की निशुल्क स्कूल ड्रेस, स्टेशनरी आदि के लिए डायरेक्ट बेंफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए 1200 रुपये की धनराशि हर अभिभावक के बैंक अकाउंट में भेजने की शुरुआत करेंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने कहा है कि  गार्जियन अपने बैंक अकाउंट का स्टेटस चेक कर लें। इसके लिए महानिदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह बच्चों  व अभिभावक से लिए गए आधार का प्रमाणित पोर्टल पर दर्ज ब्योरा भी अलग-अलग स्तर पर जांच करा लें। सीएम योगी के कार्यक्रम का यूट्यूब व दूरदर्शन से सीधा प्रसारण होगा।

9 स्कूलों को सीएम योगी करेंगे सम्मानित

 केंद्र के स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार आधारशिला क्रियान्वयन के तहत राज्य के 900 से अधिक स्कूल चयनित हुए थे। इनमें 26 स्कूल विशेष रूप से चुने गए हैं। इन्हीं में से टॉप नौ स्कूलों को योगी आदित्यनाथ सोमवार को इंदिरा प्रतिष्ठान में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए निशुल्क ड्रेस  की धनराशि भेजने के बाद सम्मानित करेंगे।
सम्मानित होने वाले स्कूलों में प्राइमरी स्कूल सहजनी, (बहेड़ी बरेली), प्रा.वि. मथुरापुर, बरेली शहर, कंपोजिट स्कूल आमगांव, जगत, बदायूं, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोल गड़हिया, चित्रकूट, पूर्व मावि. कन्या गंचपा, मानिकपुर चित्रकूट, पूर्व मावि. सरैंया, मानिकपुर चित्रकूट, बेसिक स्कूल मड़ियांव, लखनऊ, प्रा.वि. बरेनी, मिर्जापुर व कंपोजिट चंट फिरोजपुर, पूरनपुर, पीलीभीत के नाम शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles