भारत के दक्षिणी राज्य केरल के त्रिशूर में मंकीपॉक्स के संदिग्ध युवक की मृत्यु होने के बाद डराने वाले तथ्य सामने आए हैं। संदिग्ध की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, युवक में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि, शनिवार को केरल के त्रिशूर में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। संदिग्ध में मंकीपॉक्स के सिम्टम्स पाए गए थे और वह हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से भारत लौटा था।
भारत आने से पहले हुई थी मंकीपॉक्स की पुष्टि
भारत आने से पूर्व संयुक्त अरब अमीरात में संदिग्ध की जांच की गई थी। उसमें मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई थी। शख्स 22 जुलाई को भारत पहुंचा था। वह 27 जुलाई को अस्पताल में दाखिल हुआ था। शनिवार को युवक की मृत्यु के बाद उसके परिजनों ने UAE में हुई जांच की रिपोर्ट अस्पताल को थमाई , जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया । इसके बाद युवक के दोबारा सैंपल लिए गए थे।
Punnayur village, Kerala | The situation is well under control, there's no panic here as of now. The person had direct contact with only 10 people including family members & few friends. 20 people quarantined so far: Renjini, Member, Education & Health standing committee pic.twitter.com/zqAXpgV12E
— ANI (@ANI) August 1, 2022