कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कूचबिहार (Cooch Behar Accident) में रविवार देर रात बड़ी दुर्घटना हो गई है. एक वैन में जनरेटर की तार से करंट उतरने 10 कावड़ियों की मौत हो गई. दुर्घटना में कई लोग झुलस गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार , बैन में 27 लोग सवार थे. शुरुवाती जांच से पता चला है कि जनरेटर (डीजे सिस्टम) के तार के चलते हादसा हुआ, जो पिकअप के पिछले भाग में लगाया गया था. ये वैन जलपेश के लिए जा रहा थी . झुलसे लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
कूचबिहार में यात्रा के दौरान उसमें करंट लगने से 10 लोगों की मृत्यु हुई है अन्य लोग घायल हैं। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (DJ सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था: माथाभांगा ASP, पश्चिम बंगाल pic.twitter.com/BKJtTUxGgh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2022
माताभंगा के एडिशनल सुप्रीडेंट ऑफ पुलिस (ASP) अमित वर्मा ने बताया कि हादसा रविवार देर रात 12 बजे के लगभग मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला पुल के निकट हुआ . जहां जलपेश के लिए जा रही एक पिकअप वैन में अचानक करंट उतर गया और घटना घट गई .