West Bengal: बंगाल की सीएम ममता ने 7 नए जिले बनाने की घोषणा की , कैबिनेट में बुधवार को होगा बदलाव

West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार यानी आज एक महत्वपूर्ण घोषणा की . प्रदेश में सात नए जनपद बनाने का ऐलान किया। इससे पूर्व पश्चिम बंगाल में कुल 23 जनपद थे अब इसमें वृद्धि कर इसे 30 कर दिया गया है। सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि 7 नए जिलों का नाम सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और एक और जिले का नाम बशीरहाट में रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त सीएम बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बताया कि हम बुधवार को कैबिनेट में फेरबदल करेंगे और 4 से 5 नए चेहरे मिनिस्टर बनेंगे।

 

बीते सफ्ताह ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि करोड़ों रुपये के पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती घोटाले के सिलसिले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी से उनका कोई लेना देना नहीं है। बनर्जी ने कहा, ‘एक बड़ा संगठन चलाते समय कुछ गलतियां होना तय है। अगर कोई गलत करता है और यह कानूनी रूप से साबित हो जाता है, तो गलत करने वाले को दंडित किया जाएगा।’ हालांकि, उन्होंने इस केस में प्रवर्तन निदेशालय के संचालन के तरीके पर केंद्र सरकार के विरुद्ध निशाना भी साधा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles