नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के अपना सरनेम बदलने के नाम पर आम आदमी पार्टी को जमकर कोसा जा रहा है. दरअसल मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आतिशी मार्लेना को अपना सरनेम हटाना पड़ा क्योंकि उससे वो ईसाई लगती थी. ट्विटर अकाउंट पर से अपना नाम बदलकर आतिश ने मर्लेना से आतिशी आप कर दिया है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आतिशी के इस फैसले के पीछे भाजपा द्वारा फैलाई जा रही एक अफवाह है, जिसके मुताबिक उनके सरनेम के कारण लोगों को ये कहा जा रहा है कि वो एक विदेशी हैं और वो ईसाई धर्म से ताल्लूक रखती है.
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आतिशी ने जिस सरनेम को हटाया है उसका मतलब क्या है!
दरअसल आतिशी के माता-पिता ने मार्लेना सरनेम क्मयूनिज्म के जनक कार्ल मार्क्स और रूसी क्रांति के हीरो लेनिन से प्ररित होकर रखा था. मार्लेना सरनेम मार्क्स और लेनिन के नाम को मिला कर बना है.
अपने सरनेम से मेलजोल खाते हुए आतिशी ने अपने कैरियर की शुरूआत एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर की थी. आतिशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय और ऑक्सफर्ड युनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है. आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले आतिशी मर्लेना कई गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर पब्लिक पॉलिसी से जुड़े काम करती थी.
आतिशी मर्लेना ने शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान जो भी अहम कदम उठाए गए हैं उनमें आतिशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
आतिशी मर्लेना इससे पहले भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं जब इस साल अप्रेल में केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार के पद से हटा दिया गया था. बता दें कि दिल्ली के शिक्षा विभाग को दी जा रही सेवाओं के बदले में आतिशी ने कोई फीस नही ली थी. फिर उनको हटाने पर केंद्र सरकार की खूब आलोचना हुई थी.
फिलहाल आतिशी आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की सदस्या हैं और आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता भी है. वहीं 2019 के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार भी चुना है.