इंडियन वूमेंस क्रिकेट टीम ने कॉमन वेल्थ गेम्स में अपनी पहली जीत रविवार (31 जुलाई) को अपने नाम कर ली है । उसने ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में पड़ोसी देश पाकिस्तान को आठ विकेट से परास्त किया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। उसके दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक है। इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस के भी दो-दो अंक हैं, लेकिन भारतीय टीम नेट रनरेट में बेहतर है।
बारिश के चलते मैच को 18-18 ओवरों का कर दिया गया। पाकिस्तान की कैप्टन बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। पाक की पूरी टीम 18 ओवरों में 99 रनों पर ही ढेर गई। इंडिया ने 100 रन के टारगेट को आसानी से चेस कर लिया। उसने 11.4 ओवर में दो विकेट पर 102 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
सलामी बल्लेबाज स्मृति ने लगाई हाफ सेंचुरी
100 रन के टारगेट को चेस करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवरों में ही 61 रन की पार्टनरशिप कर ली। शेफाली नौ गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटी। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। शेफाली के आउट होने के बाद भी स्मृति ने धमाकेदार बैटिंग जारी रखी। उन्होंने आठवें ओवर में तुबा हसन की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकार अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।
Brilliant from the Indian girls. Great all-round bowling effort first and then Smriti Mandhana simply showing her class. Top win #INDvPAK #CWG2022 pic.twitter.com/lqr8hCnZGL
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 31, 2022