उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में कैद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की बैरक में रविवार (31 जुलाई, 2022) रात को रेड पड़ा है। रात को बांदा के जिलाधिकारी और डीएसपी जेल पहुंचे तो अफरातफरी मच गई
। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह छापेमारी रुटीन चेकअप है, लेकिन फिर भी ऐसे अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्तार अंसारी की बैरक की तलाशी लेने के पीछे कोई अहम वजह है। दरअसल, ये प्रश्न इसलिए भी बार-बार खड़ा हो रहा है कि क्योंकि मुख्तार के भाई अफजल अंसारी भी कल उनसे मिलने जेल पहुंचे थे।
कयास लगाए जा रहे हैं कि अफजल अंसारी की भेट के चलते डीएसपी ने जेल का औचक निरीक्षण किया है। बांदा की DSP अम्बुजा त्रिवेदी का कहना है कि जेल में सब ठीक है और बढ़िया चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बैरक से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है और ना ही अफजल अंसारी की मुलाकात को लेकर यह निरीक्षण है।
रात करीब साढ़े आठ बजे अफसर जेल के भीतर गए और एक घंटे से अधिक समय तक वो जेल में रहे और लगभग 10 बजे अफसर जेल से बाहर आए। वहीं, अफजल अंसारी का कहना है कि मुख्तार अंसारी से उनकी केवल परिवार के बारे में चर्चा हुई और उन्होंने भाई का हाल-चाल लिया।