UP News: योगी आदित्यनाथ कल करेंगे 418 कार्यों का उद्घाटन और अभिमुखीकरण , 10 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाएंगे हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन अगस्त यानी कल 122 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व अभिमुखीकरण करेंगे। इस दौरान घर -घर कचरा उठाने वाली 25 गाड़ियों, 10 इलेक्ट्रिक बसों और दो ई-टूरिस्ट बसों को हरी झंडी दिखाएंगे ।

बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में बुधवार यानी आगामी कल आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी  आदित्यनाथ नगर निगम के लगभग 61 करोड़ की लागत के 148 कार्यों का श्री गणेश और 47 करोड़ रुपये की लागत के 270 कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इनमें सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, जल निकासी और पार्कों के सुंदरीकरण के कार्य शामिल हैं। योगी 14.44 करोड़ की चार परियोजनाओं का अभिमुखीकरण भी करेंगे। कार्यक्रम में कूड़ा इकट्ठा करने वाले वाहनों के चालकों को रोजगार प्रमाणपत्र भी बांटा जाएगा।

अब ई-टूरिस्ट बस से शहर में घूम सकेंगे सैलानी

सैलानी अब ई-टूरिस्ट बस से शहर में घूम सकेंगे। नगर निगम 2.92 करोड़ रुपये की लागत से दो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने जा रहा है। इन इलेक्ट्रिक टूरिस्ट बसों को CM योगी बुधवार यानी आगामी कल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

आस्था के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के अतिरिक्त रामगढ़ताल और चिड़ियाघर शहर के फेमस टूरिस्ट प्लेस बन गए हैं। बाहर से आने वाले सैलानियों को इन जगहों पर आने-जाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस  ई-टूरिस्ट बस सेवा शुरू की जा रही है।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि सैलानी टूरिस्ट बसों की सवारी कर गोरखनाथ मंदिर, रेल म्यूजियम, रामगढ़ताल, राजकीय बौद्ध संग्रहालय, चिड़ियाघर आदि टूरिस्ट प्लेस  का आनंद ले सकेंगे ।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles