भारत में मंकीपॉक्स संक्रमण तेजी से अपना कदम बढ़ाने लगा है। भारत के दक्षिणी राज्य केरल में एक और नया केस मिलने के बाद से सरकार की चिंता बढ़ गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मलप्पुरम में एक और 30 साल के शख्स में वायरस मिला है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि संक्रमित शख्स 27 जुलाई को कालीकट एयरपोर्ट पर पहुंचा था और सिमटम्ब्स पाए जाने के बाद उसे क्वारेंटिन कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि रोगी की स्वास्थ्य स्थिति फिलहाल स्थिर है। उसके माता-पिता समेत उसके पास संपर्क में रहने वालों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंकीपॉक्स का यह पांचवां संदिग्ध है।
Another monkeypox case confirmed in Kerala as UAE returnee tests positive
Read @ANI Story | https://t.co/0dsPNcJkMo#monkeypox #MonkeypoxVirus #ViralInfection pic.twitter.com/hipGoBgS9x
— ANI Digital (@ani_digital) August 2, 2022