Monkeypox In Kerala: देश में तेजी से कदम बढ़ा रहा मंकीपॉक्स, केरल में मिला एक और केस , उपचार जारी

भारत में मंकीपॉक्स संक्रमण तेजी से अपना कदम बढ़ाने लगा है। भारत के दक्षिणी राज्य केरल में एक और नया केस मिलने के बाद से सरकार की चिंता बढ़ गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मलप्पुरम में एक और 30 साल के शख्स में वायरस  मिला है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि संक्रमित शख्स 27 जुलाई को कालीकट एयरपोर्ट पर पहुंचा था और सिमटम्ब्स पाए जाने के बाद उसे क्वारेंटिन कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि रोगी की स्वास्थ्य स्थिति फिलहाल स्थिर है। उसके माता-पिता समेत उसके पास संपर्क में रहने वालों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंकीपॉक्स का यह पांचवां संदिग्ध है।

शनिवार को देश में मंकीपॉक्स से पहली मृत्यु हुई थी
आपको बता दें कि , शनिवार को केरल के त्रिशूर में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। मृतक में मंकीपॉक्स के सिम्टम्स पाए गए थे और वह हाल ही में UAE की यात्रा कर भारत लौटा था। व्यक्ति की रिपोर्ट UAE में ही मंकीपॉक्स पॉजिटिव आई थी। हालांकि केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि संदिग्ध की मौत के कारणों की जांच की जाएगी। उसके सैंपल की रिपोर्ट अब तक आई नहीं है। उन्होंने कहा कि रोगी नौजवान था और उसमें बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कोई दूसरी परेशानी नहीं थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles