Sanjay Raut To Be Produced In Court Today: मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में अरेस्ट हुए शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की प्रवर्तन निदेशालय की (ED) हिरासत आज खत्म हो रही है. उन्हें आज ED की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि, प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई (Mumbai) की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित गड़बड़ी से जुड़े एक मामले में रविवार (31 जुलाई) रात शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया था.
प्रवर्तन निदेशालय ने राउत को सोमवार (1 अगस्त) को स्पेशल PMLA कोर्ट में प्रस्तुत किया था और 8 दिन की रिमांड की मांग की थी. हालांकि जज ने बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कहा, ‘आठ दिनों की लंबी रिमांड की जरूरत नहीं है. मेरी राय है कि अगर आरोपी को चार अगस्त तक कस्टडी में भेजा जाता है तो यह मकसद के लिहाज से पर्याप्त होगा.’
उद्धव ठाकरे ने किया संजय राउत का समर्थन
शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने संजय राउत के प्रति पूरा समर्थन दिया है. सोमवार (1 अगस्त) को कहा कि उन्हें राउत पर गर्व है, क्योंकि वह किसी दबाव के आगे नहीं झुके. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि वह प्रतिशोध की सियासत कर रही है.