NATO Membership: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की धमकियों के बीच स्वीडन और फिनलैंड को अमेरिकी सीनेट ने बुधवार (स्थानीय समय) को गठबंधन में शामिल होने के लिए दोनों देशों के आवेदनों को स्वीकृति दे दी है. अब इसके बाद दोनों देशों को NATO में शामिल होने पर पुतिन की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति ने पहले ही फिनलैंड और स्वीडन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि बॉर्डर पर विदेशी सैनिकों की तैनाती हुई तो रूस इसका जवाब देगा
फिनलैंड-स्वीडन बनेंगे Nato के सदस्य
अमेरिकी सीनेट ने फिनलैंड-स्वीडन के आवेदन को स्वीकृति देने के लिए भारी वोटिंग की गई जो फिनलैंड और स्वीडन को शामिल करने के लिए Nato का विस्तार करेगी. हालांकि, शामिल होने का विषय मात्रा सभी 30 सदस्य देशों की सामूहिक इच्छा पर होगा क्योंकि सभी फैसले सबकी राय से लिए जाते हैं. इसलिए, Nato गठबंधन के सभी 30 वर्तमान सदस्यों को दोनों देशों के शामिल होने की पुष्टि करनी होगी. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 देश पहले ही ऐसा कर चुके हैं