इंडियन टीम के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ICC टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली हैं। 22 टी20 मुकाबले खेलने वाले सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर बने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से मात्र दो अंक ही पीछे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरे टी20 में 44 गेंद पर 76 रन की जबरजस्त इनिंग खेली थी। इस पारी के बलबूते उन्होंने रैंकिंग में दूसरा स्थान काबिज किया है । बाबर के 818 और सूर्यकुमार के 816 अंक हैं।
@ICC Shame Shame Shame
Always biased always.Indian players perform in merely 2,3 matches and they are on Top,while Pakistani despite performing whole year don't get much points#ICCRankings— I V A R (@Mushi_oye5) August 3, 2022
वेस्टइंडीज के विरुद्ध श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव ने खराब शुरुआत की थी। उन्होंने पहले मुकाबले में 16 गेंद पर 24 और छह गेंद पर 11 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने शानदार बैटिंग की और टीम को जीत दिलाई। वह चौथे से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और साथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम को पछाड़ा है। रिजवान तीसरे और मार्कराम चौथे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान पांचवे स्थान पर काबिज हैं।