आर्टिकल 370 की तीसरी वर्षगांठ से पूर्व पुलवामा में प्रवासी मजदूरों पर फेका गया ग्रेनेट ,1की मौत ,2 जख्मी

Jammu Kashmir Target Killing: जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटना थमने का नाम नहीं रही है. पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों ने फिर प्रवासी मजूदूरों पर ग्रेनेड से हमला (Grenade Attack) कर दिया, जिसमें एक मजदूर की जान गई है . इस हमले में 2 लोग जख्मी भी हुए है . आतंकी हमले में जान गवाने वाला मजदूर बिहार के साकवा पारसा का निवासी था. संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) के समाप्त करने की वर्षगांठ से ठीक पूर्व  इस घटना  को आतंकियों ने अंजाम दिया. ये हमला पुलवामा के गदूरा क्षेत्र में हुआ है.

पुलवामा के गदूरा में कुछ आतंकियों ने दूसरे प्रदेशों से काम करने के लिए गए प्रवासी मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. सभी जख्मी लोगो को अस्पताल में दाखिल  कराया गया, लेकिन इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.

आर्टिकल-370 हटाने की बरसी से पूर्व टारगेट किलिंग

स हमले को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से आर्टिकल-370 (Article 370) हटाने की बरसी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. केन्द्र की मोदी सरकार ने वर्ष  2019 में आज के दिन ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को समाप्त कर दिया था. वहीं जम्मू कश्मीर में खुफिया एजेंसियों का हाई अलर्ट है. बॉर्डर पार पाकिस्तान (Pakistan) में बैठे आतंकी संगठन जम्मू और पंजाब में बड़ी वारदात करने की फिराक में हैं. कश्मीर में एक्टिव आतंकियों (Terrorists) को और एक्शन में आने को कहा, लेकिन हमारी सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह चौकन्ना हैं.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles