Japan PM on Chinese Missiles: जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने युद्ध अभ्यास (PLA War Drill) के दौरान बैलिस्टक मिसाइलों (Ballistic Missiles) को दागने पर चीन (China) को खरी खरी सुनाई है. चीन ताइवान के आसपास के समंदर और आसमान में युद्ध अभ्यास कर रहा है. टोक्यो (Tokyo) को लगता है कि 5 मिसाइले उसके इकोनॉमिक जोन (Tokyo Economic Zone) में आ गिरी हैं. इस पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, यह एक गंभीर चिंताजनक विषय है जो हमारी देश की सुरक्षा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा पर असर डालती है.”
MOFA strongly condemns China for launching multiple missiles into waters around Taiwan
Read https://t.co/qRkpLcqXIt pic.twitter.com/GF3UsIrrQk
— Taiwan in India (@TWIndia2) August 4, 2022
जापान के रक्षा मंत्रालय ने मिसाइल हमले की एक फोटो भी शेयर की है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वृहस्पतिवार यानी बीते कल को ड्रैगन आर्मी ने फुजियान प्रांत के तट से कई मिसाइलें फायर की, जिनमें से 5 जापान के क्षेत्र में आ गिरीं.ड्रैगन आर्मी द्वारा फायर की गई मिसाइलों की तादाद 9 से लेकर 11 तक बताई जा रही है. जापान की तरफ से यह भी कहा गया है कि वह ड्रैगन की नापाक मनसूबे पर नजर रखी जा रही है.