जापान के पीएम बोले -ड्रैगन की मिसाइलों से हमारी नेशनल सिक्योर्टी और नागरिकों को खतरा

Japan PM on Chinese Missiles: जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने युद्ध अभ्यास  (PLA War Drill) के दौरान बैलिस्टक मिसाइलों (Ballistic Missiles) को दागने पर चीन (China) को खरी खरी सुनाई है. चीन ताइवान के आसपास के समंदर और आसमान में युद्ध अभ्यास  कर रहा है. टोक्यो (Tokyo) को लगता है कि 5 मिसाइले उसके इकोनॉमिक जोन (Tokyo Economic Zone) में  आ गिरी हैं. इस पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, यह एक गंभीर चिंताजनक विषय है जो हमारी देश की सुरक्षा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा पर असर डालती है.”

जापान के रक्षा मंत्रालय ने मिसाइल हमले की एक फोटो भी शेयर की है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वृहस्पतिवार यानी बीते कल को ड्रैगन आर्मी ने फुजियान प्रांत के तट से कई मिसाइलें फायर की, जिनमें से 5 जापान के क्षेत्र में आ गिरीं.ड्रैगन आर्मी   द्वारा फायर की गई मिसाइलों की तादाद 9 से लेकर 11 तक बताई जा रही है. जापान की तरफ से यह भी कहा गया है कि वह ड्रैगन की नापाक मनसूबे पर  नजर रखी जा रही  है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles