इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी, भारत की तीसरी प्रधानमंत्री जिनके नाम और काम का जिक्र आज भी है। सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी तक अपने भाषणों में उन्हें शामिल करते रहे हैं। अब राजनीतिक उपलब्धियों से हटकर अगर उनके व्यक्तित्व को देखें, तो दिवंगत गांधी के सफेद बालों में थोड़ा सा काला रंग भी आम जनता की उत्सुकता की वजह रहा है।
अब उनके निधन के 28 सालों के बाद एक बार फिर कांग्रेस और काले रंग के जुड़ाव का अलग नजारा देखने को मिला, जब महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर हल्ला बोलने के लिए कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरे। हमेशा बेदाग सफेद कुर्ते पायजामा या धोती में नजर आने वाले इन नेताओं का काले कपड़ों में विरोध कैमरे में कैद हो गया।
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra jumps over a police barricade placed near AICC during party protest against price rise & unemployment in Delhi pic.twitter.com/CJtSrusA1T
— ANI (@ANI) August 5, 2022
शुक्रवार को बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन का फैसला किया था। यह प्रदर्शन सड़क से संसद तक जारी रहा। जहां कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी काले कपड़े पहनकर हाथों में बैनर लेकर सरकार के विरोध में नारे लगाती हुई नजर आईं। इस दौरान उनके साथ केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे। खास बात है कि अधिकांश काले कपड़े पहने हुए थे।