Amit Panghal Gold Medal: राष्ट्रमंडल खेल 2022 के 10वें दिन की शुरुआत इंडिया के लिए काफी शानदार रही. भारतीय टीम ने बॉक्सिंग में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए . जबकि हॉकी में एक कांस्य पदक जीता. इंडिया की नीतू ने विमेन्स फाइनल मैच में जीत प्राप्त कर स्वर्ण पदक काबिज किया. जबकि मेन्स फाइनल में अमित पंघल ने जीत अपने नाम की. अमित ने फ्लाईवेट कैटेगरी में इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को परास्त कर गोल्ड मेडल जीता.
The gold rush continues for Team 🇮🇳!
Team 🇮🇳 boxer @Boxerpanghal remains unbeaten at @birminghamcg22 adding another🥇 to the Indian Medal tally. #EkIndiaTeamIndia #B2022 pic.twitter.com/P7pqYUtNNJ
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 7, 2022
अमित ने सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को जीता था. उन्होंने इसे बरकरार रखते हुए फाइनल में भी विजय प्राप्त की. अमित ने पहले ही राउंड से पॉइंट्स में बढ़त बनानी प्रारंभ कर दी थी. इसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे राउंड में भी अपना पूरा जोर लगा दिया . अमित तीसरे राउंड समाप्त होने तक आगे रहे और मुकाबला जीत लिया. उन्होंने इंग्लैंड को मैकडोनाल्ड को शिकस्त देकर गोल्ड पर अपने नाम किया है .
India captain and goalkeeper Savita Punia made three saves out of four, as India women's team beat New Zealand 2-1 in shootout to win a bronze medal in #CommonwealthGames22 pic.twitter.com/8cA7ZLnfAQ
— ANI (@ANI) August 7, 2022