लखनऊ: नोएडा ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में मचे हंगामे के बाद अब महिला को गाली देने वाला नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के विरुद्ध सीएम योगी का बुलडोजर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। रविवार रात से लगातार दूसरे दिन हुए बवाल के बाद सोमवार की सुबह पुलिस और प्रशासन के साथ बुलडोजर भी सोसाइटी में आया। साथ में हथौड़ा लेकर मजदूर भी पहुंचे। महिला के साथ अश्लील गाली और अभद्रता करने वाला श्रीकांत त्यागी अभी भी नौ दो ग्यारह है। उसके अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है। वहां उपस्थित लोगों ने तालियां बजाते हुए सीएम योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
रात में हुए हंगामे के बाद सोमवार की सुबह ही बुलडोजर और साथ में हथौड़ा फावड़ा लिए हुए मजदूर भी पहुंचे। श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे पर योगी सरकार ने एक्शन लिया । बुलडोजर से आरोपी के कब्जे को तोड़ा गया। साथ ही ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट के सामने लगे पेड़ों को भी निस्तनाबूत किया गया ।
#WATCH | Uttar Pradesh: Noida administration demolishes the illegal construction at the residence of #ShrikantTyagi, at Grand Omaxe in Noida's Sector 93.
Tyagi, in a viral video, was seen abusing and assaulting a woman here in the residential society. pic.twitter.com/YirMljembh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022