सहकारी समितियां अगले माह यानी सितंबर से जेम पोर्टल के सहयोग से अपने सामानों का निर्यात कर सकेंगी। केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार यानी बीते कल JEM पोर्टल के का शुभारंभ करते हुए कहा, इसके प्रथम चरण में 100 करोड़ रुपये के कारोबार या जमा वाली कॉपरेटिव सोसाइटी सरकार के ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर ऑर्डर दे सकेंगी। अब तक ऐसी 589 सहकारी समितियों को चिन्हित किया गया है। इसमें से 300 सहकारी समितियां पहले से ही सम्मिलित हैं।
मोदी सरकार सहकारिता क्षेत्र को जमीनी स्तर पर मजबूत बना रही है। इसी कड़ी में आज GeM पोर्टल पर सहकारी समितियों की ऑनबोर्डिंग की शुरुआत हुई।
GeM पोर्टल से कोऑपरेटिव का जुड़ना सहकारिता क्षेत्र में पारदर्शिता लाकर इसके सशक्तिकरण के साथ अनेकों नई संभावनाओं के द्वार खोलने का काम करेगा। pic.twitter.com/KjBwDgZjd4
— Amit Shah (@AmitShah) August 9, 2022
शाह ने बताया कि भारत में इस समय 8.5 लाख से अधिक सहकारी समितियां हैं। इनके साथ 29 करोड़ लोग जुड़े हैं। ये सोसाइटीज अब सरकारी माध्यम से अपनी खरीदी को अंजाम दे सकेंगी। शुभारंभ के साथ ही कॉपरेटिव सोसाइटीज ने 25 करोड़ की खरीद करने का टारगेट बनाया है। इन समितियों में IFFCO, KRIBHCO, NAFED, AMUL और सारस्वत सहकारी बैंक जैसी सोसाइटीज खरीद कर सकेंगी।
Despite after several decades of its journey, the cooperative sector has no database and we cannot think of expansion without an authentic database.
Modi govt has decided to develop a national database of cooperatives that will help in better implementation of the policies. pic.twitter.com/ipdt9pgZKE
— Amit Shah (@AmitShah) August 9, 2022
इसके साथ ही गृह मंत्री सहकारी समितियों में चुनाव प्रक्रिया में फेरबदल करने की भी बात भी कही। उन्होंने कहा कि JEM पोर्टल से ही सेना अनाज, दलहन , तिलहन और मसाले खरीदती है, लेकिन इसके लिए उन्हें मात्र एक कंपनी मिलती है। सहकारिता के वर्तमान समय में इसमें कोई सहयोग नहीं है। इसलिए सहकारिता समितियों से JEM पोर्टल पर बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन की अपील करते हैं।
There is immense potential in the cooperative sector and the onboarding of cooperatives on the GeM portal will surely help in the empowerment and expansion of this sector.
I urge all cooperatives to register themselves on the @GeM_India portal. pic.twitter.com/YRRDm3dPJK
— Amit Shah (@AmitShah) August 9, 2022