Gem Portal: अब कॉपरेटिव सोसाइटीज भी जेम पोर्टल से कर सकेंगी खरीदारी, अमित शाह ने पोर्टल का किया शुभारंभ

सहकारी समितियां अगले माह यानी सितंबर से जेम पोर्टल के सहयोग से अपने सामानों का निर्यात कर सकेंगी। केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार  यानी बीते कल JEM पोर्टल के का शुभारंभ करते हुए कहा, इसके प्रथम चरण में 100 करोड़ रुपये के कारोबार या जमा वाली कॉपरेटिव सोसाइटी सरकार के ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर ऑर्डर दे सकेंगी। अब तक ऐसी 589 सहकारी समितियों को चिन्हित किया गया है। इसमें से 300 सहकारी समितियां पहले से ही सम्मिलित हैं।

शाह ने बताया कि भारत में इस समय 8.5 लाख से अधिक सहकारी समितियां हैं। इनके साथ 29 करोड़ लोग जुड़े हैं। ये सोसाइटीज अब सरकारी माध्यम से अपनी खरीदी को अंजाम दे सकेंगी। शुभारंभ के साथ ही कॉपरेटिव सोसाइटीज ने 25 करोड़ की खरीद करने का टारगेट बनाया है। इन समितियों में IFFCO, KRIBHCO, NAFED, AMUL और सारस्वत सहकारी बैंक जैसी सोसाइटीज खरीद कर सकेंगी। 

इसके साथ ही गृह मंत्री सहकारी समितियों में चुनाव प्रक्रिया में फेरबदल करने की भी बात भी कही। उन्होंने कहा कि JEM पोर्टल से ही सेना अनाज, दलहन , तिलहन और मसाले खरीदती है, लेकिन इसके लिए उन्हें मात्र एक कंपनी मिलती है। सहकारिता के वर्तमान  समय में इसमें कोई सहयोग नहीं है। इसलिए सहकारिता समितियों से JEM पोर्टल पर बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन की अपील करते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles