न्यू हरियाणवी सॉन्ग में सपना चौधरी ने उठाई गन, गजब का डांस देख आप भी झूम उठेंगे

Sapna Chaudhary New Haryanvi Song Bandook Ka Riwaaz: सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) हरियाणा की फेमस कलाकार हैं जो पैन इंडिया लाइक की जाती हैं. उनके गानो का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी का जलवा कायम रहता है. इन दिनों सपना चौधरी के एक के बाद एक कई सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. वहीं कुछ देर पहले उनका गाना ‘बंदूक का रिवाज'(Bandook Ka Riwaaz) जारी हो गया है. सपना के इस नए हरियाणवी सॉन्ग में उनका मिजाज और डांस देखते ही बन रहा है.

सपना चौधरी का नया गाना बंदूक का रिवाज जारी 

गौरतलब है कि ‘बंदूक का रिवाज’ सॉन्ग में हरियाणा के फेमस सिंगर राज मावर और आशु ट्विंकल ने अपनी वाइस दी है. सॉन्ग में सपना चौधरी देशी के अतिरिक्त वेस्टर्न लुक में भी दिखाई दे रहीं हैं. हर बार की तरह उनका डांस शानदार है और समर्थकों  का खूब ध्यान भी आकर्षित रहा है. सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को साझा किया है. ये डीजे सॉन्ग है जिसमें सपना गन  लेकर कर डांस करती नजर आ रहीं है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles