आगरा (यूपी): आजादी का अमृत महोत्सव के कारण आगरा के ताजमहल सहित पूरे भारत के राष्ट्रीय स्मारकों में एंट्री फ्री किये जाने से इनके दीदार के लिए टूरिस्ट का हुजूम उमड़ रहा है. आगरा में ताजमहल के प्रति टूरिस्ट और स्थानीय लोगों की दीवानगी इस कदर बढ़ी कि भीषण भीड़ इकट्ठा हो गई और लंबी लाइनों के चलते टूरिस्ट के सब्र का बांध टूट गया, जिसके बाद उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को कड़ी परेशानी झेलनी पड़ी
आजादी का अमृत महोत्सव’ के कारण शहर के सभी स्मारकों में 5 अगस्त से 15 अगस्त तक एंट्री फ्री है. इसके चलते ताजमहल पर दूसरे दिनों की अपेक्षा टूरिस्ट और स्थानीय लोगों की का हुजूम लगा है. भीड़ के बढ़ते दबाव के चलते गुरुवार को पीएसी लगाई पड़ गई
ताजमहल के पश्चिमी गेट पर जब दोपहर में लोगों का दबाब बढ़ा तो PAC को टूरिस्ट को नियंत्रित करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा . पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की लगभग 1 किलोमीटर लंबी लाइन लग गयी थी. आपको बता दें कि फ्री एंट्री के चलते प्रतिदिन करीब 50-60 हजार टूरिस्ट ताजमहल को देखने पहुंच रहे हैं. थाना ताजगंज प्रभारी भूपेंद्र बालियान ने बताया कि लोगों की भीड़ अधिक होने के कारण व्यवस्था नहीं बिगड़े, इसके लिए पुलिस और PAC के जवानों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है