UGC NTA Postponed CUET UG 2022 Phase-4: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की तरफ से शनिवार यानी आज, एक बार फिर से CUET UG परीक्षा स्थगित कर दी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आयोजित CUET टेस्ट के चौथे चरण की परीक्षाएं जो कि 17 अगस्त से 20 अगस्त को होने वाली थीं, को 30 अगस्त तक टाल दिया गया है।
CUET UG: 11,000 परीक्षार्थियों के लिए स्थगित गई परीक्षा
यूजीसी ने अपनी सूचना में कहा कि एग्जाम सेंटर के लिए शहर की पसंद को समायोजित करने के लिए 11,000 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा 17 से 20 अगस्त से 30 अगस्त तक टाल दिया गया है। हालांकि, एग्जाम सभी कैंडिडेट के लिए नहीं स्थगित हुआ है। यह केवल एग्जाम सेंटर बदलने की मांग करने वाले 11 हजार परीक्षार्थियों के लिए टाला गया है।
CUET-UG phase-4: UGC says exam for 11,000 candidates postponed from Aug 17-20 to Aug 30 to accommodate city choice for centre
— Press Trust of India (@PTI_News) August 13, 2022