Gondia Train Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के निकट रायपुर से नागपुर जा रही एक यात्री ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई है। इस दुर्घटना के चलते तीन डिब्बे पटरी से उतर गई। इस ट्रेन हादसे में 50 पैसेंजर के जख्मी होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 13 यात्रियों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
इस सिलसिले में प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्री ट्रेन भगत की कोठी रायपुर से नागपुर की तरफ जा रही थी। तभी मालगाड़ी और यात्री ट्रेन आमने-सामने आ गई। सिग्नल नहीं दिख रहा था। इस हादसे में तीन बोगी पटरी से उतर गई। दुर्घटना में किसी के मौत की खबर नही है । घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल और एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
Maharashtra | More than 50 persons were injured after 3 bogies of a train derailed in Gondia around 2.30 am at night. A collision b/w a goods train & passenger train- Bhagat ki Kothi, due to non-receipt of signal, led to this accident. No deaths were reported.
— ANI (@ANI) August 17, 2022
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
जानकारी के अनुसार, ये हादसा बुधवार यानी आज तड़के 4 बजे हुआ. बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिग्नल न मिलने के चलते यह हादसा हुआ.