भारतीय क्रिकेट टीम पहले एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे के विरुद्ध वृहस्पतिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेलने उतरेगी तो सारी निगाहें नए कैप्टन और ओपनर केएल राहुल पर ही टिकी होंगी। आने वाले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह श्रृंखला राहुल के लिए काफी अहम है। राहुल अगर इस श्रृंखला में अपने फॉर्म में चले तो चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति के लिए बड़ी परेशानी का हल कर देंगे। भले ही यह मुकाबला कमजोर जिम्बाब्वे के खिलाफ होने जा रहा है, लेकिन राहुल के सामने समस्या यह है कि वह पूरे 6 महीने बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं और हाल ही में इंजरी, कोरोना वायरस से उबरे हैं।
A look at the canvas for the 1st ODI.
Win the toss and ?#ZIMvIND pic.twitter.com/XivYnQSBrN
— BCCI (@BCCI) August 18, 2022