Saturday, October 19, 2024
f08c47fec0942fa0

janmasthami 2022: वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर में बड़ी दुर्घटना, मंगला आरती में भीड़ के दबाव में दो भक्तों की मौत

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध श्री बांकेबिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के वक्त लोगों के हुजूम देखने को मिला ,इस भीड़ के दबाव के चलते बड़ी दुर्घटना घट गई।  श्रद्धालुओं के भीड़ के कारण हुई दुर्घटना में दो कृष्ण भक्तो की मौत हो गई, जबकि छह जख्मी बताए गए हैं। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया है। हादसे के समय मंदिर परिसर में जनपद के आला अधिकारी भी उपस्थित थे। 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बांकेबिहारी मंदिर में मध्य रात 1.55 बजे मंगला आरती की जाती  है। यह आरती वर्ष में एक बार ही आयोजित होती है। मंगला आरती के दर्शन के लिए शुक्रवार यानी कल देर रात मंदिर परिसर में लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंच गए। मंदिर में भक्तों की क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग होने के कारण भीड़ का दबाव अचानक तीव्र हो गया।

द्वार संख्या एक और चार पर हुआ हादसा 

इसी दौरान मंदिर के द्वार संख्या एक और चार पर भक्तों के दबाव के कारण दो श्रद्धालुओं की जान चली गई। दुर्घटना में नोएडा सेक्टर 99 की रहने वाली महिला निर्मला देवी पत्नी देव प्रकाश और रुक्मणि बिहार कॉलोनी निवासी और मूल निवासी जबलपुर के राम प्रसाद विश्वकर्मा (65) की मृत्यु हुई है। परिजनों ने शवों को पोस्टमार्टम नहीं कराया। परिजन शनिवार यानी आज प्रातः शवों को लेकर घर चले गए। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांकेबिहारी मंदिर में हुए हादसे पर दुःख प्रकट किया है ,उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में हादसे में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। परमपिता दिवंगत आत्माओं को शांति व शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति!”

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles