Zimbabwe vs India, 2nd ODI : जिम्बाब्वे के विरुद्ध तीन मुकाबलों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में 10 विकेट से अच्छी जीत अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया शनिवार यानी आज होने वाले सेकेंड वनडे मैच में सीरीज पर एक और बढ़त बनाने के माइंडसेट से उतरेगी. कैप्टन केएल राहुल के मार्गदर्शन वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप से पूर्व अपने खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर देने का एक अच्छा मौका है. इंजरी के चलते काफी वक्त बाद टीम में वापसी किए कप्तान राहुल पहले एकदिवसीय मुकाबले में बल्लेबाजी नहीं कर सके थे, ऐसे में उनका प्रयास होगा कि शेष दो मैचों में मैदान में उतर सकें
Captain KL Rahul wins the toss and we will bowl first in the 2nd ODI.
Live – https://t.co/RDdvga1BXI #ZIMvIND pic.twitter.com/7vF1riOxD9
— BCCI (@BCCI) August 20, 2022
इंडिया प्लेइंग इलेवन : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज,शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कैप्टन), दीपक हुड्डा
A look at our Playing XI 👇
One change for #TeamIndia. Shardul Thakur comes in place of Deepak Chahar.
Live – https://t.co/6G5iy3rRFu #ZIMvIND pic.twitter.com/JAmJ6HxmGu
— BCCI (@BCCI) August 20, 2022
जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन:, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर/कैप्टन), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा,इनोसेंट काया, ताकुदज़वानाशे कैतानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा