नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को आरोपी विधायकों और सांसदों की जानकारी न देने को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार को आदेश दिए हैं कि सभी आरोपी विधायकों और सांसदों ये जुड़ी जानकारी पांच सितंबर से पहले सौंप दी जाए ताकि कोर्ट आगे की सुनवाई को शुरू कर सके.
Supreme Court today pulled up the Central Government for not furnishing the details before it of MLAs and MPs who have criminal records against them. pic.twitter.com/liLrC01dtR
— ANI (@ANI) August 30, 2018
कोर्ट ने केंद्र सरकार से उन मामलों की जानकारी देने को कहा है जिसमें देश के कई विधायक और सांसद आरोपी हैं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को उस याचिका की सुनवाई के दौरान फटकारा है जिसमें आरोपी विधायकों और सांसदों से जुड़े आपराधिक मामलों के जल्द निपटारे के लिए स्पेशल कोर्ट बनवाने की मांग की गई है.
जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार तैयार ही नही है.