Saturday, November 23, 2024

T Raja Case: MLA राजा सिंह के विरुद्ध नारेबाजी के लिए छात्रों को उकसाया, दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार यानी 23 अगस्त को पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध  आपत्तिजनक बयान देने वाले सस्पेंड बीजेपी एमएलए को बेल मिलने के बाद हंगामा और उग्र हो गया है। प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को समझाने की हर संभव कोशिश में जुटे है लेकिन ये सभी मानने के लिए राजी  नहीं हो रहे हैं। इन सबके मध्य अब एक बड़ी खबर निकल कर आ रहीहै कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने हैदराबाद पुलिस से उन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने को कहा है, जिन्होंने  सस्पेंड बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के विरुद्ध छात्रों  को नारेबाजी करने के लिए प्रेरित किया है।
छात्रों से “सर तन से जुदा” जैसी नारेबाजी कराई गई :  NCPCR
 हैदराबाद पुलिस को लिखे एक लेटर में, बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो क्लिप में स्कूली छात्र को “सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाते हुए और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सस्पेंड नेता को “फांसी” देने की मांग करते हुए दिखाया गया है। एनसीपीसीआर ने कहा कि ऐसा प्रतीत है कि छात्रों  को प्रेरित किया गया और विरोध में सियासी हथियार के रूप में प्रयोग किया गया। एनसीपीसीआर ने स्वत: संज्ञान लेना उचित समझा क्योंकि किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत संबंधित प्रावधानों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles