पुलिस ने विचारक वरवर राव की बेटी से पूछा- ब्राह्मण हो तो सिंदूर क्यों नहीं लगाया!

नई दिल्ली: मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर हुआ बवाल थमने का नाम ही नही ले रहा है. पहले विपक्ष मोदी सरकार पर हमले साध रही थी अब गिरफ्तार हुए कार्यकर्ता वरवर राव की बेटी ने एक पुलिस वाले पर अपमानजनक बाते कहने का आरोप लगाया है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जब पूणे पुलिस ने वरवर राव के घर तलाशी लेते वक्त कथित रूप से कई ऐसे सवाल किए जिनका मामले से कोई लेना-देना नही था. पुलिस ने वरवर राव की बेटी के पवन से सवाल किया, आपके पति तो दलति हैं लेकिन आप तो ब्राहम्ण हैं तो आपने सिंदूर क्यों नही लगाया है. पुलिस ने उनके कपड़ो पर सवाल उठाते हुए ये भी पूछा कि “आपने किसी आम गृहणी की तरह कपड़े क्यों नही पहने हैं, क्या बेटी को भी बाप जैसा होना जरूरी है.”

वरवर राव के दामाद के. सत्यानारायण ने भी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी पत्नी से पूछताछ के दौरान अपमानजनक और बेवकुफाना सवाल पूछे गए थे. वो बताते हैं उन लोगों से पूछा गया कि उनके घर में अंबेडकर और फूले की तस्वीरे हैं लेकिन किसी देवी-देवता की क्यों नही हैं.

न सिर्फ इतना बल्कि के. सत्यानारायण ने बताया कि वरवर राव के घर में किताबों को लेकर भी पुलिस ने बेमतलब के सवाल पूछे. उनसे पूछा गया कि घर में इतनी सारी किताबें क्यों हैं, क्या वो सारी किताबों को पढ़ते हैं. पुलिस ने उनसे ये सवाल भी किया कि वो कार्ल मार्क्स और लेनिन की किताबें क्यों पढ़ते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles