दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार यानी आज बुलाया गया है। एक्साइज पालिसी, डिप्टी सीएम के आवास पर रेड,आम आदमी पार्टी के विधायकों को दल छोड़ने के लिए 20-20 करोड़ के कथित उपहार सहित दूसरे राजनीतिक मुद्दों पर सत्ता पक्ष व विपक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधेंगे । उधर, सीएम व गवर्नर के बीच नियमित वीकली मीटिंग इस बार शुक्रवार यानी आज नहीं होगी। अरविंद केजरीवाल इस दौरान विशेष सत्र में उपस्थित रहेंगे।
विधानसभा का विशेष सत्र प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। विधानसभा अध्यक्ष की गैर-उपस्थिति में उपाध्यक्ष ने इसकी जानकारी विधायकों को दे दी है। यह सातवीं विधानसभा के तीसरे सत्र के तीसरे हिस्से की बैठक बुलाई गई है। सभी विधायकों को सदन की बैठक में शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया है। गौरतलब है कि तीसरे सत्र के दूसरे हिस्से की बैठक बीते महीने 5 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई थी।
सदन से सड़क तक भारतीय जनता पार्टी साधेगी निशाना
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को एक्साइज पालिसी पर सदन से सड़क तक निशाना साधने की नीति तैयार की है। शुक्रवार यानी आज विधानसभा सत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सदन में सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की घोषणा की है तो वहीं, प्रदेश बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रोटेस्ट करेंगे।