PM Gujrat Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज अपने गृह राज्य गुजरात के साबरमती में एक रिवरफ्रंट फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। अहमदाबाद के फेमस टूरिस्ट प्लेस साबरमती रिवरफ्रंट ने भी अपने 10 साल पूरे किए है। सैलानियों के उत्साह को देखते हुए यहां एलिस और सरदार पुल के मध्य फुट ओवर ब्रिज के रूप में एक नया आकर्षण का केंद्र बनाया गया है। 300 मीटर का यह ब्रिज साबरमती रिवरफ्रंट के पूर्वी और पश्चिमी छोर को मिलता है।
Our prized possession, the Sabarmati Riverfront just gets better as we open doors to the Atal Bridge. The modern marvel would be E-Inaugurated, tomorrow 27th August, Saturday by H'ble PM Shri @narendramodi Ji. pic.twitter.com/F9BllFNiR0
— Amdavad Municipal Corporation (@AmdavadAMC) August 26, 2022
इसके अतिरिक्त पीएम मोदी रविवार को कच्छ के अंजार कस्बे में वीर बालक स्मारक का अभिमुखीकरण करेंगे। 26 जनवरी, 2001 को आए भूकंप में कच्छ के अंजार कस्बे में एक रैली में शामिल होने पहुंचे 185 स्कूली बच्चे और 20 शिक्षक यहां मलबे में दब गए थे।
I will be in Gujarat tomorrow and the day after. At 5:30 PM tomorrow, will take part in the Khadi Utsav which is being organised at the iconic Sabarmati Riverfront. This programme celebrates India’s vibrant and diverse Khadi tradition. https://t.co/XmXj3wycVu
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2022