Twin Tower Demolition LIVE Update: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ट्विन टावर धवस्थ हो चुका है. सुपरटेक के दोनों टावर आज (28 अगस्त) दोपहर ढाई बजे गिरा दिए गए . इसके लिए सभी विभागों से क्लियरेंस लिया गया था. फाइनल मीटिंग के बाद जेट डिमोलिशन और एडिफिस को ग्रीन सिग्नल दिखाया गया था. इस इमारत को ध्वस्त करने में 17 करोड़ रुपए का खर्च आया है , इस व्यय को बिल्डर ही वहन करेगा. सुरक्षा कारणों से एमराल्ड कोर्ट और निकटवर्ती सोसायटी के फ्लैट खाली करा दिया गया था . इसके अतिरिक्त लगभग तीन हजार गाड़ियां और 200 पालतू जानवरों को भी वहां से दूर कर दिया गया था.
#WATCH | 'Controlled implosion' turns Noida's #SupertechTwinTowers to dust pic.twitter.com/zDksI6lfIF
— ANI (@ANI) August 28, 2022
#WATCH | Cloud of dust engulfs the area after the demolition of #SupertechTwinTowers in Noida, UP pic.twitter.com/U9Q0mtwe3r
— ANI (@ANI) August 28, 2022
ट्विन टॉवर गिराए जाने से पहले बिल्डिंग निर्माता सुपरटेक ने जारी किया अपना स्टेटमेंट
रियल स्टेट की कंपनी सुपरटेक ने कहा है कि उसने नोएडा के सेक्टर 93A की ट्विन टॉवर का निर्माण नोएडा डेवलपमेंट अथॉर्टी द्वारा स्वीकृत बिल्डिंग योजना के अनुसार ही किया था और इसमें किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया था.
सुपरटेक ट्विन टावर्स जमीदोज़ पर यूपी के अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बलरामपुर में कहा कि इन अवैध ट्विन टावरों को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कठोर कार्रवाई में विध्वंस करने का आदेश दिया गया था. उन्होंने कहा कि यह एक ,मैसेज देगा कि प्रदेश में अवैध काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
#WATCH | "These illegal twin towers were ordered to be demolished in strict action by SC. This proves law will ultimately catch up. This will send a message that illegal work will not be tolerated in state," says Awanish K Awasthi, ACS Home, UP on #SupertechTwinTowers demolition pic.twitter.com/ZxhI49bDQn
— ANI (@ANI) August 28, 2022