Congress Presidential Election: कांग्रेस प्रेसिडेंट पद का इलेक्शन प्रोग्राम का ऐलान होने के बाद पार्टी के सीनियर नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार यानी बीते कल बड़ा बयान दिया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना है कि राहुल गांधी को पार्टी की जिम्मेदारी संभालने के लिए मान जाना चाहिए. कांग्रेस वर्किंग कमेटी(CWC) के मेंबर रावत ने कहा कि राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो 2024 में विपक्ष को नेतृत्व दिला सकते हैं.
रावत ने कहा कि राहुल गांधी जी की बातों से हम राजी होते हुए भी यह कहते हैं कि उन्हें ही पार्टी केस प्रेसिडेंट नियुक्त किया जाना चाहिए . मैं कांग्रेस के एक कार्यकर्ता होने के नाते यह कह रहा हूं. हजारों कार्यकर्ताओं की यही भावना है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना यही है कि राहुल गांधी को अध्यक्ष चुना जाना चाहिए.
क्या बोले दिग्गज कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद?
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद बोलें कि राहुल गांधी दल का अध्यक्ष पद संभालने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में सर्वोपरि और एकमात्र पसंद बने हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि विदेश से लौटने पर राहुल गांधी को कांग्रेस का प्रेसिडेंट पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए मनाने की कोशिश की जाएगी इंडियन यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि राहुल गांधी जी युवाओं और लोगों की मुखर आवाज हैं.
कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष चुनने से संबंधित वृहद कार्यक्रम की रविवार यानी कल ऐलान किया. इसके अनुसार 24 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी और एक से ज्यादा कैंडिडेट होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा.