गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि आवश्कता पड़ने पर भारतीय जनता पार्टी की नेत्री सोनाली फोगाट मर्डर केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराई जा सकती है। केस में अब तक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मर्डरकेस को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी बातचीत हुई है।
गोवा सीएम ने कहा कि सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले की विस्तृत रिपोर्ट हरियाणा के DGP को भेज दी है। अगर बाद में लगा तो हम इस केस को CBI को स्थानांतरित कर देंगे।
उठ रहे हैं कई सवाल
1.भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग देने के पीछे की वजह क्या है?
- गुड़गांव में जो फ्लैट है वो किसके नाम है और कब खरीदा गया, पैसे कहां से आए?
- रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की बात के आरोप में क्या सत्यता है ?
- सोनाली को गोवा ले जाने की योजना कब बनाई गई थी और इस साजिश में कौन-कौन शामिल है?
- फार्म हाउस से लैपटॉप और DVR क्यों चोरी करवाई, क्या राज छुपे हैं?
- इसमें सियासी मकसद तो नहीं?
- पूरे मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंद्र का क्या-क्या रोल है ?