नई दिल्ली: मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके समर्थक कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित किया. लेखिका अरुंधति रॉय, प्रशांत भूषण, जिगेश मेवाणी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मंगलवार को हुई गिरफ्तारियों की आलोचना की.
आरटीआई एक्टिविस्ट अरूणा रॉय ने गिरफ्तारियों को सैंविधानिक ब्रेकडाउन बताते हुए कहा कि कार्यकार्ताओं पर मीडिया के द्वारा हमला करवाया जा रहा है जो एक नया तरीका है. उन्होने ये भी कहा कि लोगों में डर पैदा किया जिसकी वजह शायद अगली साल होने वाले चुनाव हैं.
वहीं उन्होने ये भी कहा कि सरकार अगले साल के चुनाव से पहले लोकहित के मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
लेखिका अरुंधति रॉय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि डिवाइड एंड रूल का तरीका तो पुराना हो गया है अब सरकार डाइवर्ज एंड रूल का तरीका अपना रही है. जिसमें जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटका कर लोगों को दूसरे मुद्दों में उलाझाने की कोशिश की जा रही है.