इंडियन आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने सोमवार यानी आज काठमांडू में नेपाल के आर्मी चीफ जनरल प्रभु राम शर्मा से भेट की है। इस दौरान उन्होंने नेपाली सेना को विभिन्न गैर-घातक सैन्य उपकरण दिए। गौरतलब है कि, जनरल मनोज पांडे रविवार यानी बीते कल अपने पांच दिन के दौरे पर नेपाल रवाना हुए थे।
Indian Army chief General Manoj Pande handed over various non-lethal military equipment to General Prabhu Ram Sharma, Chief of the Army Staff, Nepali Army today in Kathmandu, Nepal. pic.twitter.com/5qzN1eG262
— ANI (@ANI) September 5, 2022
अपने पांच दिन के आधिकारिक दौरे के दौरान वह भारत के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। आपको बता दें कि अपने इस दौरे के दौरान जनरल पांडे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से भी मुलाकात और बातचीत करेंगे। मालूम हो कि नेपाली प्रधानमंत्री के पास देश के रक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार भी है।
सेना मुख्यालय से जारी बयान की माने तो जनरल मनोज पांडे नेपाल में अपने समकक्ष प्रभु राम शर्मा के साथ भी मीटिंग करेंगे। आज इंडियन आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी नेपाल सेना के मानद जनरल की उपाधि से सम्मानित भी करेंगी। जनरल पांडे 8 सितंबर को काठमांडू से नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।