S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार यानी बीते कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन वाली सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस वक्त इस पद पर बने रहना ‘एक बड़ी ताकत’ है। राजनयिक से मंत्री बने एस जयशंकर ने हिंदुस्तान की विदेश नीति पर बल डालते हुए कहा कि वह दौर चला गया है जब देश वोट बैंक की सियासत के लिए राष्ट्रीय हित को दूर रखता था।
बीते कल यानी 4 सितंबर को उन्होंने गुजरात में एक आयोजन के दौरान कहा कि मैं उस आदमी से ईर्ष्या करूंगा जो 2047 में इंडिया का फॉरेन मिनिस्टर होगा, लेकिन मैं आपको एक बात कहन चाहता हूं, नरेंद्र मोदी सरकार का विदेश मंत्री होना भी एक बड़ी ताकत है। मूल विश्वास, आत्मविश्वास और दृष्टिकोण को विश्व पहचान रही है। भारतीय विदेश मंत्री ने रविवार को अपनी किताब ‘द इंडिया वे: स्ट्रैटेजीज फॉर एन अनसर्टेन वर्ल्ड’ का गुजराती अनुवाद जारी किया।
#WATCH | I will envy the person who is the Foreign Minister in 2047, but I'll tell you one thing, to be the Foreign Minister of Narendra Modi govt is also a great strength. There are core beliefs, confidence & attitude, and the world is recognising it: EAM Dr S Jaishankar (04.09) pic.twitter.com/OlC3OEIT6w
— ANI (@ANI) September 5, 2022