प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार यानी बीते कल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पूर्व CEO रवि नारायण को को-लोकेशन स्कैम से जुड़े केस में अरेस्ट किया है।
नारायण अप्रैल 1994 से 31 मार्च 2013 तक नेशनल स्टाक एक्सचेंज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रहे। इसके पश्चात उन्हें 1 अप्रैल 2013 से 1 जून 2017 तक कंपनी बोर्ड में नॉन- एक्जीक्यूटिव कैटेगरी में वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया।
नारायण पर साल 2009 से 2017 के बीच नेशनल स्टाक एक्सचेंज के कर्मचारियों का अवैध रूप से फोन टैप करने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय ने नारायण, NSE की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण और मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के विरुद्ध 14 जुलाई को PML के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। इन तीनों के विरुद्ध पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने केस दर्ज किया था।