उत्तर प्रदेश के 62 जनपदों में औसत से कम वर्षा हुई है। हालात के सही आकलन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है।
75 जनपदों में 75 टीमें इसके लिए कार्य करेंगी और डीएम को एक हफ्ते में रिपोर्ट देनी होगी। लापरवाही बरतने और देरी होने पर जिले के डीएम जवाबदेह होंगे।
सूखा प्रभावित जनपदों में लगान स्थगित रहेंगे साथ ही ट्यूबवेल के बिलों की वसूली भी रद्द की जाएगी और ट्यूबवेल कनेक्शन भी नहीं काटे जाएंगे।
सीएम योगी ने दलहन तिलहन और सब्जी के बीज किसानों को मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
सिंचाई विभाग सिंचाई के लिए नहरों में पानी की मौजूदगी सुनिश्चित करेगा और बिजली विभाग को ग्रामीण इलाकों में लाइट सप्लाई बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।