बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने चार दिन के दिल्ली यात्रा पर हैं। ‘मिशन 2024’ को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से लगातार मिल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ चुकी जनता दल यूनाइटेड के नेताओं का लक्ष्य लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व विपक्षी दलों को एकजुट करना है। बुधवार यानी आज सीएम नीतीश कुमार ने CPI (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से भेट की।
सीएम ने मिशन 2024 में भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध संयुक्त लड़ाई के लिए विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार यानी बीते CPIM महासचिव सीताराम येचुरी और CPI महासचिव डी राजा से भेट की थी। इस दौरान उन्होंने इलेक्शन को लेकर बातचीत की।
All of us – 7 parties – are united in Bihar and they (BJP) are alone in Opposition. So, we are working together, to develop our section of society. I am meeting everyone. When I left them (BJP) & joined this side, people thanked me & told me I did well: Bihar CM Nitish Kumar https://t.co/3tYFrd839Z pic.twitter.com/k4NdQiFCWW
— ANI (@ANI) September 7, 2022
सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में सभी सात पार्टियां एकजुट हैं और बीजेपी अकेले विपक्ष में हैं। हम समाज के अपने वर्ग का विकास करने के लिए एक साथ प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी से लगातार मुलाकात कर रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर इस पक्ष में शामिल होने पर जनता ने मुझे धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने अच्छा किया।
We would want that what happened in Bihar, happens on a national level. In Bihar, BJP was left alone & other parties came together. This Bihar model should be repeated across the nation. Nitish ji is working hard & hard work will bear fruit: CPI(ML) gen secy Dipankar Bhattacharya https://t.co/3tYFrd839Z pic.twitter.com/2QT9RMgDAF
— ANI (@ANI) September 7, 2022