देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृहस्पतिवार यानी आज अपने गृह प्रदेश गुजरात के सूरत शहर के ओलपाड में एक मेडिकल कैंप का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित भिन्न -भिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया और उनकी राय ली।
प्रधानमंत्री बोले कि बेहतर स्वास्थ्य बेहतर भविष्य का निर्माण करता है। इसी सोच के साथ पिछले वर्षों में हमने स्वास्थ्य संरचना के साथ-साथ जन जागरूकता, रोगों से बचाव, बीमारियों को गंभीर के रोकथाम पर जोर दिया है। आज पूरे गुजरात में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स का मजबूत नेटवर्क तैयार हुआ है।
बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर भविष्य का मार्ग बनाता है। इसी सोच के साथ बीते वर्षों में हमने स्वास्थ्य अवसंरचना के साथ-साथ जन-जागरूकता ,बीमारियों से बचाव, बीमारियों को गंभीर होने से रोकने पर विशेष बल दिया है। आज पूरे गुजरात में मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों का सशक्त नेटवर्क तैयार हुआ है: PM pic.twitter.com/UDwLKq4VAl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2022
पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत करते कहा कि,”आज गुजरात के 97 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल का पानी मिल रहा है… पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत भारत के किसानों के खातों में सीधे 2 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं”
Today, Gujarat's 97% of rural households are receiving tap water… under PM-Kisan Samman Nidhi, Rs 2 lakh crores have been directly transferred to the accounts of the country's farmers: PM Narendra Modi, while interacting with beneficiaries of various schemes at Olpad, Surat pic.twitter.com/lJDb9JYG70
— ANI (@ANI) September 8, 2022