Queen Elizabeth Death: क्वीन एलिजाबेथ II के देहांत पर PM मोदी ने शोक जाहिर किया, बोले- उनकी उदारता को भुला नही पाऊंगा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ II के देहांत पर शोक जाहिर किया है।नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें हमारे वक्त की दिग्गज के रूप में स्मरण किया जाएगा। उन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरणादायक नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। 

मोदी ने किया, महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे वक्त की एक दिग्गज के रूप में स्मरण किया जाएगा… उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से दूखित हूं। इस शोक की बेला में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के नागरिकों के साथ हैं।

पीएम मोदी ने अपनी ब्रिटेन यात्रा को स्मरण करते हुए लिखा कि साल 2015 और 2018 में यूनाइटेड किंगडम के अपने दौरे के दौरान मेरी क्वीन एलिजाबेथ II के साथ यादगार भेट हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और उदारता को कभी भुला नही पाऊंगा। एक मीटिंग के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनके विवाह में गिफ्ट में दिया था। मैं इसको हमेशा रखूंगा। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महारानी के निधन पर शोक जाहिर किया 

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के मृत्यु पर शोक जाहिर किया। मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा कि, “ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से विश्व ने एक महान खोक्तित्व को खो दियाहैउन्होंने अपने देश और नागरिकों को 70 सालों से ज्यादा वक्त तक चलाया तक से एक युग गुजर चुका है। मैं ब्रिटेन के लोगों के दुख को साझा करती हूं और शाही परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना जाहिर करती हूं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles