Sonali Phogat and Curlies Restaurant: गोवा के जिस कर्लीज रेस्टोरेंट में पार्टी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की मृत्यु हो गई थी उस पर गोवा प्रशासन की ओर से बड़ी कार्यवाही की गई है। यूपी के योगी आदित्यनाथ मॉडल की तर्ज पर वहां भी बुलडोजर चलाकर रेस्त्रां जमीदोज किया गया है और रेस्त्रा के बाहर भारी तादाद में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इस रेस्टोरेंट में अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी जिसके बाद केस नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) तक पहुंच गया था। एनजीटी ने कर्लीज रेस्टोरेंट के जमीदोज करने पर रोक लगाने की याचिका को रद्द कर दिया था जिसके पश्चात अब बुलडोजर चलाया जा रहा है।
कोर्ट के आर्डर के बाद लिया गया एक्शन
जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की नेतृत्व वाली नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की बेंच ने बीते छह सितंबर को केस की सुनवाई की थी। बेंच ने जीसीजेडएमए के रेस्टोरेंट मैनेजमेंट द्वारा दाखिल याचिका के निपटारे के निर्देश को बरकरार रखा था। बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर अपने धवस्तीकरण दल को शुक्रवार यानी आज ढांचा जमीदोज करने को कहा था। मापुसा सब डिवीजन के डिप्टी कलेक्टर गुरुदास एस टी देसाई ने नोटिस जारी किया था।
Goa | Police personnel deployed outside Curlies restaurant ahead of the demolition of the restaurant over green violations. pic.twitter.com/2DFotVrGi6
— ANI (@ANI) September 9, 2022
इसी रेस्त्रां में बीजेपी नेत्री ने की थी पार्टी
गोवा के फेमस अंजुना बीच पर स्थित रेस्टोरेंट, ‘कर्लीज’ हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आया था जब बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट को अपनी मौत से कुछ घंटे पूर्व यहां पार्टी करते हुए देखी गईं थी। रेस्त्रां स्वामी एडविन नून्स फोगाट की मृत्यु के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल थे और बाद में उन्हें बेल मिलने के बाद रिहा कर दिया गया था। अफसरों ने बताया, ‘जिला प्रशासन का धवस्तीकरण दस्ता अंजुना पुलिस दल के साथ यहां पहुंच चुका है। रेस्टोरेंट पर सीआरजेड मानदंडों के उल्लंघन में ‘निषेध विकास क्षेत्र’ में निर्माण कार्य करने का आरोप है।